पंचायत के मतदान केंद्रों का प्रभारी बीडीओ ने किया भौतिक सत्यापन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड के जराकी पंचायत के मतदान केंद्रों का प्रभारी बीडीओ ने भौतिक सत्यापन किया गया।
मौके पर प्रभारी बीडीओ श्रीमान मरांडी ने बताया की आगामी 2024 में लोकसभा चुनाव को लेकर डीसी के निर्देश पर प्रखंड के सभी बूथों का निरीक्षण कर भौगोलिक स्थिति की जानकारी ली जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इसी के क्रम में बुधवार को जराकी पंचायत के बड़ा शालघाटी, छोटा पहाड़पुर, उदलबनी, पिपरजोरिया के मतदान केंद्र का निरीक्षण कर भौतिक सत्यापन किया गया।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में पानी, शौचालय, बिजली की स्थिति की जानकारी विद्यालय के प्रधान शिक्षक से लिया। साथ ही मतदान केंद्र में व्यवस्था करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
सत्यापन के क्रम में मौके पर साथ में जेई जयराज कुमार एवम् पंचायत सचित सुमन दास मौजूद थे।