डॉक्टर ने पहले अपनी दो बेटियों को जहर देकर मारा, फिर खुद की नस काट कर ली खुदकुशी

- शहर के रामनगर विष्णुपुरी मोहल्ले का मामला
झारखण्ड/हजारीबाग : शहर से एक दिल दहला देनेवाली घटना सामने आई है। शहर के रामनगर विष्णुपुरी मोहल्ले में डेंटल डॉक्टर राजकुमार ने पहले अपनी दो बेटियों को जहर देकर मार डाला। फिर खुद अपने हाथ की नस काटकर खुदकुशी कर ली।
मामले की जानकारी मिलने के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।
- हत्या के बाद किया आत्महत्या
हजारीबाग में आज एक डॉक्टर ने अपनी दो बेटियों की हत्या के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। स्थानीय लोगों की मानें, तो करीब 12 बजे की घटना है। रामनगर विष्णुपुरी मोहल्ले के डेंटल डॉक्टर राजकुमार के घर के बाहर ताला लगा था और अंदर से बच्चियों के रोने की आवाज आ रही थी। इसके साथ ही वे बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रही थीं। इसके बाद पड़ोसी जुटे और घर का ताला तोड़कर देखा तो घर के अंदर का नजारा देखकर स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। एक तरफ जहां दोनों बेटियां पड़ी थीं, वहीं डॉक्टर राजकुमार के हाथ की नस कटी हुई थी और खून निकल रहा था। तत्काल तीनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तीनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
- मामले की जांच में जुटी पुलिस
खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा कि आखिर वारदात के पीछे की वजह क्या है? इधर, पुलिस भी जांच में जुटी है।