आलूबेड़ा स्थित कैंप कार्यालय में सीएसआर योजना तहत एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का कल होगा आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में कल रविवार सुबह 10 बजे डीबीएल पचुवाड़ा सेंट्रल कोल माइंस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आलूबेड़ा स्थित कैंप कार्यालय में सीएसआर योजना के तहत एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उपरोक्त शिवर में सेंट्रल कोल माइंस से विस्थापित सह प्रभावित गांव न्यू कठालडीह, आमझारी, सिंगदेहरी, तालझारी एवं आलूबेड़ा सहित कोल परियोजना उत्खनन क्षेत्र के आसपास स्थित गांव के ग्रामीणों का इलाज किया जाएगा।
इस चिकित्सा शिविर में आंख, कान, नाक, दांत सहित महिला विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों का गहन चिकित्सा जांच कर दवा का वितरण भी किया जाएगा।
चिकित्सा शिविर का उद्घाटन प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी श्री श्रीमान मरांडी, थाना प्रभारी श्री अनिल कुमार गुप्ता एवं डीबीएल के एभीपी श्री ब्रजेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा।
उपरोक्त जानकारी डीबीएल/पीएसपीसीएल, अमड़ापाड़ा, पाकुड़ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति ज़ारी कर दी गई।