ब्रेकिंग : साइबर ठगी का शिकार हुए अमड़ापाड़ा व्यवसायी, जानें पूरा मामला

0

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : देशभर में साइबर ठगों का आंतक तेजी से बढ़ता जा रहा है। ना जाने कितने ही लोग रोजाना इन साइबर ठगों का शिकार हो जाते है। साइबर ठग पलक झपकते ही लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देते है।

 

 

ताज़ा मामला ज़िले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र में आज बुधवार को एक व्यवसायी से हजारों रुपए साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य बाजार निवासी खुदरा सीमेंट विक्रेता सुरेंदर भगत को फोन नंबर 9795208478 से 40 बोरा सीमेंट हाई स्कूल अमड़ापाड़ा पर गाड़ी से भिजवाने के लिए एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया। सीमेंट की पेमेंट ऑनलाइन एवं गाड़ी का भाड़ा नगद करने की बात कॉलर द्वारा कही गई।

 

 

चूंकि सुरेंद्र भगत के पास फोन पे नम्बर नहीं होने के था तो उनकी बेटी के फोन पे नम्बर पर सम्पर्क कर ऑनलाइन पेमेंट करने की बात हुई। जिसके लिए उनकी बेटी से कन्फर्म करने के लिए फोन पे नम्बर 9795208478 पर एक रुपया ट्रांसफर करने को कहा गया। उसके बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुनः दो रुपए का ट्रांसफर एवं क्योआर स्कैनर भेजा गया। जिसके कुछ देर बाद क्रमशः ₹13200, ₹26400 एवं ₹49999,  कुल राशि ₹89599 की ठगी देखते ही देखते कर लिया गया।

 

 

हांलाकि भनक लगते ही श्री भगत ने एसबीआई अमड़ापाड़ा शाखा जा कर खाता को लॉक करवाया दिया व साथ ही साइबर सेल पर ऑनलाइन एफआईआर रजिस्टर कर थाना में भी लिखित आवेदन दे दिया।

 

 

 

  • साइबर ठगी होने पर क्या करें 

साइबर ठगी का शिकार होने वाले लोगों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हेल्पलाईन नम्बर 1930 जारी किया है। इस नंबर पर शिकायत दर्ज करवाने के तुरंत बाद साइबर क्राइम करने वाले पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *