हाई स्कूल मैदान में वाहनों पर उत्पात मचा रहे नाबालिग, अभिभावक कर रहे घोर लापरवाही

0
  • नहीं हो रही कार्रवाई

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : प्रखण्ड में इन दिनों नाबालिग वाहन चालकों की मनमानी बढ़ती ही जा रही है। आजकल के बच्चे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने में बड़ो से कम नहीं हैं। प्रखण्ड की सड़कों और गलियों में नाबालिग सप्पाटे से गाड़ियां दौड़ाते हैं।

 

 

  • अभिभावक सौंप रहें खुद चाभी

नाबालिगों के हाथों में गाड़ी सौंपकर अभिभावक जहां घोर लापरवाही कर रहे हैं। वहीं ऐसे दोपहिया चालक आम जनों के लिए परेशानी का कारण बन चुके हैं।

 

 

  • हाई स्कूल मैदान बना स्टंट का अड्डा

प्रखण्ड के हाई स्कूल मैदान में स्टंट करते नाबालिग अक्सर सुबह और शाम देखे जाते है। ऐसे में स्टंट करने वालों सहित मैदान में खेल रहे बच्चों के लिये जान का खतरा रहता है।

 

 

 

ज्ञात हो कि दोपहिया वाहन कंपनी नियम अनुसार गाड़ियों में हॉर्न और साइलेंसर लगाती है लेकिन बाइक के शौकीन कुछ लड़के इससे छेड़छाड़ करते हैं। कंपनी द्वारा लगाए गये हॉर्न और साइलेंसरों को मॉडिफाई कराकर आवाज बढ़ा देते हैं। सड़कों पर दौड़ा रहे मॉडिफाई वाहनों के साइलेंसर और हॉर्न की तेज आवाज नागरिकों का सिरदर्द बन चुकी है।

 

 

  • नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

बाइक के शौकीन नाबालिग स्टंट मारने के लिए यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कई अंडर एज लकड़े स्टाइल मारने के लिए बिना हेलमेट पहने बाइक चलाते हैं। वहीं मनचले लड़के ट्रिपल सीट बैठकर लापरवाही से वाहन भगाते हैं।

 

 

  • नकेल कसनी जरूरी

पुलिस प्रशासन से “द न्यूज” परिवार गुजारिश करती है की सघन जांच अभियान चला कर हमारे आने वाली पीढ़ी को जहां सचेत और सुरक्षित करें वहीं वाहन मालिक (अभिवावक) पर कानून सम्मत कड़ी कार्रवाई करें।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed