“हलाला के तुरंत बाद बेगम वापस कर दी जाती है” और विजिटिंग कार्ड हो गया वायरल, जानें क्या है सच्चाई?
कानपुर जिले से सोशल मीडिया पर एक विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। इस विजिटिंग कार्ड पर नीचे की तरफ मौलाना का पता और मोबाइल नंबर भी दिया हुआ है। कार्ड में ऊपर की ओर यह भी लिखा है कि हमारे यहां बेगम हलाला #Halala करने के तुरंत बाद वापस कर दी जाती है’।
सोशल मीडिया पर अब यह विजिटिंग कार्ड तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि मोदी सरकार ने तीन तलाक को खत्म कर दिया है, साथ ही यह मामला अब पुलिस तक भी पहुंच गया है। इसे लेकर मौलाना ने सफाई भी दी है।
कानपुर के छोटी बजरिया बाबू पुरवा निवासी हाजी अब्दुल वहीद उर्फ हाजी लल्लू को खतना स्पेशलिस्ट के नाम से जाना जाता है। बजरिया बाबू पुरवा इलाके में अब्दुल बच्चों के खतना करने के लिए मशहूर है। लेकिन हलाला करने से जुड़ा विजिटिंग कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग हाजी लल्लू पर तरह-तरह के सवाल उठाने लगे।
विजिटिंग कार्ड के चर्चाओं में आने के बाद खुद हाजी अब्दुल ने सामने आकर सफाई दी है। उन्होंने लिखित शिकायत दिखाते हुए कहा कि मामले को लेकर पुलिस से शिकायत कर दी है। उन्होंने आगे कहा कि वायरल हो रहा यह विजिटिंग कार्ड उनका नहीं है। किसी ने बदनाम करने के लिए विजिटिंग कार्ड एडिट करके इंटरनेट पर वायरल कर दिया है।