बिल्डर से जबरन 2 करोड़ वसूली के आरोप में दिल्ली पुलिस का एसआई गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने करोड़ों रुपए रिश्वत लेने के आरोप में अपने ही अपने ही विभाग के एक सब इंस्पेक्टर और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इन पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी डीसीपी साउथ की टीम ने किया है। दिल्ली पुलिस के आरोपी इन पुलिकर्मियों पर एक बिल्डर से 2 करोड़ रुपए देने की मांग की थी। पैसा न देने पर बिल्डर को पुलिस केस में फंसाने की धमकी दी थी।
बता दें कि जून 2020 में सीबीआई ने 2 लाख रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के एक एसएचओ और दो कांस्टेबलों को गिरफ्तार किया था। सीबीआई की टभ्म ने रोहिणी स्थित विजय विहार पुलिस थाने में तैनात एसएचओ एसएस चहल के साथ ही दो कांस्टेबलों बदरी और जितेंद्र को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। तीनों पुलिसकर्मियों ने शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता अपने प्लॉट का चार दीवारी कर रहा था। लेकिन कुछ लोगों ने प्लॉट पर अपना मालिकाना हक जता दिया। इसके बाद विवाद हो गया और पीसीआर को बुलाया गया। अधिकारियों ने बताया कि जब मामला पुलिस थाने पहुंचा तो एसएचओ ने 5 लाख रुपए की घूस मांगी थी।