लिट्टीपाड़ा विधानसभा विधायक ने एक दिन में अपने क्षेत्र के ग्रामीणों को दिया 15 पथों का तोहफ़ा

0

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के लिट्टीपाड़ा विधानसभा विधायक दिनेश मरांडी ने आज गुरुवार को अपने क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, पाकुड़ अंतर्गत मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत पथों का अनुरक्षण एवं विशेष मरम्मति कार्य अन्तर्गत कुल १५ सड़को का शिलान्यास किया।

 

 

शिलान्यास हुए पथों की सूची : सभी पथ (पाढरकोला से जामकुन्दर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, पाढरकोला से आमजोरा तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, सलपत्तरा से गोगाजीर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, सलपतरा से चिलगोजारी तक पेथ का विशेष मरम्मति कार्य, विशनपुर से अमीरजीला तक पंथ का विशेष मरम्मति कार्य, पी०डब्लूडी० पथ अमडापाडा से बासमती आर०ई०ओ० पथ भाया रस्तीटोला, मुजुटोला तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, पी०डब्लू०डी० रोड से आसनकुडा माया पीएम०जी०ए‌स०वाई रोड रनकीटोला तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, पी०डब्लू०बी० रोड बोडोपहाड तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, भाटीकान्दर सैनिक पथ से उदालवनी तक प्रथ का विशेष मरम्मति कार्य, डुमचीर मोहलीटोला से जीतकोटोला होते हुये बाधापाड़ा तक तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, बोड़ोपहाड़ से निपनियों पी०एम०जी०एस०वाई० रोड होते हुये मन्डरों सैनिक पथ तक तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, कुण्डामटिया से मोरियो होते हुये चनापाडा पहड़िया टोला तक तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, टी02 से बरदाहा पार्ट बी० तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य, पहाड़पुर से पोखरिया तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य एवम् बोहरा से डुमरिया गाँव होते हुए चोंदपुर तक पथ का विशेष मरम्मति कार्य) अमड़ापाड़ा प्रखंड के हैं।

 

 विधायक ने नारियल फोड़कर सभी पथों का विधिवत शिलान्यास किया।

 

मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, तनवीर अली, संतोष भगत, सज्जाद अंसारी व अन्य पार्टी कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed