ब्रेकिंग : अब 60 नहीं 50 साल में ही वृद्धा पेंशन देगी हेमंत सरकार
झारखण्ड/राँची : हेमंत सरकार के चार साल पूरे होने पर राँची के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम हुआ। मंच पर मुख्य अतिथि शिबू सोरेन, सीएम हेमंत सोरेन समेत राज्य के सभी मंत्री मौजूद थे।
मौके पर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 4 सालों में सरकार कई चुनौतियों का सामना करती रही, लेकिन सरकार ने विकास की गति को धीमी नहीं होने दिया। पिछली सरकार में लोग पेंशन के लिए भटकते रहते थे। हेमंत सरकार ने सबको पेंशन देने का काम किया है। जिला और प्रखंड स्तर पर रोजगार मेला लगाकर लोगों को रोजगार दिया। सरकार सभी जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है।
अब 60 नहीं 50 साल में ही वृद्धा पेंशन देगी हेमंत सरकार
वहीं आलमगीर आलम ने मौके पर कहा की हेमंत सरकार ने कोरोना समेत कई चुनौतियों के बीच विकास का काम किया। लॉकडाउन में सरकार ने एक भी आदमी को भूखे नहीं मरने दिया। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हमने लाखों लोगों को योजनाओं का लाभ दिया।