ब्रेकिंग : लोकसभा की राह पर विधानसभा, तीन भाजपा विधायक पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित
- विधानसभा से भाजपा के तीन विधायक भानु प्रताप शाही,बिरंची नारायण और जेपी पटेल सस्पेंड
- सदन में हंगामा करने का आरोप
झारखण्ड/राँची : आज मंगलवार को झारखण्ड विधानसभा से भाजपा के तीन विधायकों को पूरे शीतकालीन सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। उनपर आरोप है कि वे सदन में हंगामा कर रहे थे और सदन की कार्यवाही में व्यवधान पैदा कर रहे थे।
बता दें कि झारखण्ड विधानसभा में यह कार्यवाही ऐसे वक्त हुई है, जब लोकसभा में हंगामे करने के आरोप में विपक्ष के 141 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।
प्राप्त खबर के अनुसार, झारखण्ड विधानसभा के स्पीकर रबिंद्रनाथ महतो ने भाजपा विधायकों भानु प्रताप शाही, बिरंची नारायण और जेपी पटेल को विधानसभा में हंगामा करने के आरोप में शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया।
- सदन में हंगामा जारी
भाजपा विधायकों के निलंबन के बाद अन्य सभी भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बीजेपी नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने पार्टी विधायकों के निलंबन के खिलाफ सदन के बहिष्कार की घोषणा कर दी, जिसके बाद सभी भाजपा विधायक सदन से बाहर चले गए।
ज्ञात हो कि झारखण्ड विधानसभा के शीतकालीन सत्र का मंगलवार को तीसरा दिन है। भाजपा विधायक सीएम हेमंत सोरेने को ईडी का समन जारी होने और कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों से 350 करोड़ रुपये से ज्यादा की बरामद होने के मुद्दे पर सत्ता पक्ष को घेरने का प्रयास कर रहे है। जिसके चलते झारखण्ड विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामेदार चल रहा है।