ब्रेकिंग : सेंसेक्स पहुँचा ऑलटाइम हाई, झूम उठे निवेशक

0
images (37)

सेंसेक्स (Sensex) सोमवार को शुरुआती कारोबार में पहली बार 70,000 के स्तर को पार कर गया जबकि निफ्टी (Nifty) 21,000 के स्तर के पार पहुंचा।

 

 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा चालू वित्त वर्ष में वृद्धि पूर्वानुमान बढ़ाने और नीतिगत दरों को अपरिवर्तित रखने के बाद प्रमुख सूचकांक शुक्रवार को अपने सर्वकालिक उच्चतम (alltime highs) स्तर पर पहुंच गए थे।

 

 

बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स खुलने के तुरंत बाद 70,048.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। बाद में अपनी बढ़त को मामूली रूप से कम करके 69,958.13 अंक पर आ गया। शुक्रवार के बंद स्तर की तुलना में यह 132.53 अंक या 0.19 प्रतिशत की वृद्धि है।

 

 

इसी तरह के रुझान को दर्शाते हुए 50 शेयर वाला निफ्टी 21,019.80 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। बाद में यह 15.25 अंक यानी 0.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 20,984.65 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स के 20 शेयर लाभ में रहे जबकि 10 में गिरावट आई। निफ्टी के 27 शेयर में शुरुआती कारोबार में तेजी आई जबकि 22 शेयर में गिरावट दर्ज की गई।

 

 

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने (एफआईआई) ने दिसंबर के पहले 6 कारोबारी सत्रों में 26,505 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

(भाषा)

New Project (4)
आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *