हेमंत सोरेन समझ चुके हैं, किसी दिन जाना पड़ सकता होटवार जेल : बाबूलाल
- मुख्यमंत्री की घोषणाओं का कोई मतलब नहीं
झारखण्ड/पाकुड़ : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवम पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है।
ज्ञात हो की मरांडी संथाल परगना प्रवास के क्रम में आज पाकुड़ में पत्रकारों से बात कर रहे थे। मरांडी ने कहा, “मुख्यमंत्री की लोक लुभावन घोषणाओं पर अब कोई भरोसा नहीं करता। जनता उन्हें पिछले चार वर्षों में पूरी तरह समझ चुकी है।”
आगे श्री मरांडी ने कहा कि हेमंत सोरेन ने केवल चुनाव में ही झूठा वादा नही किया बल्कि अपने शपथ के बाद पहले बजट सत्र में दिए गए भाषण से उन्होंने राज्य की जनता और बेरोजगार युवाओं को दिग्भ्रमित किया एवम् धोखा दिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सदन में युवाओं को नौकरी नही तो बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही जो रिकॉर्ड में दर्ज है लेकिन आज तक एक बेरोजगार को भी बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को नौकरी देने की बात कर रहे वह सब पिछली रघुवर सरकार की देन है। हेमंत सरकार ने तो एक भी वेकेंसी नही निकाली। जो नौकरी दी जा रही उसके खिलाफ बेरोजगार युवाओं को सुप्रीम कोर्ट तक का चक्कर लगाने केलिए हेमंत सरकार ने बाध्य कर दिया है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आनन फानन में घोषणाएं कर रहे। उन्हें पता है कि उनके खिलाफ ईडी की कारवाई चल रही। पांच पांच समन उन्हें मिल चुका है और अब कभी भी होटवार जेल जाने की नौबत आ सकती है।
घुसपैठियों पर बोलते हुए श्री मरांडी ने कहा कि कोई भी देश अवैध घुसपैठियों को बर्दाश्त नहीं करता। हेमंत सरकार तुष्टिकरण, वोट बैंक की राजनीति करती है इसलिए ऐसे लोगों को बढ़ावा दे रही।
आगे उन्होंने कहा कि संथाल परगना के पाकुड़ व साहेबगंज जिला सहित पूरे क्षेत्र की डेमोग्राफी बदल गई है। इसलिए एनआरसी अत्यंत आवश्यक है।
कहा कि गलत आधार कार्ड कैसे बन रहे, घुसपैठियों का राशन कार्ड कैसे बन रहे।
उन्होंने कहा किसके इशारे पर कौन जनप्रतिनिधि कार्ड बनवाने की अनुशंसा कर रहा इसकी जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही इसकी विस्तृत जांच कराकर दोषियों को दंडित करने की कारवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिसने भी घुसपैठियों को बसाने में मदद की है वे भी बराबर के दोषी हैं।
उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में राजमहल और चाईबासा सहित सभी 14 लोकसभा सीट एन डी ए की होने की बात भी कही।