खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद के निदेशक ने कोल माइंस का किया निरीक्षण
- कोल उत्खनन करने के दौरान सुरक्षा नियमों का विशेष ध्यान रखने का दिया निर्देश
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : जिले के अमड़ापाड़ा स्थित पचुवाड़ा सैंट्रल कोल माइंस में चल रहे कार्यों में खान सुरक्षा से संबंधित नियमित गाइडलाइनों की जानकारी लेने के लिए मंगलवार को खान सुरक्षा महानिदेशालय धनबाद के निदेशक सगेश कुमार ने माइंस का निरीक्षण किया।
इस दौरान माइंस में चल रहे विभिन्न कार्यों कि संबंधित अधिकारी से जानकारी प्राप्त किया एवं सुरक्षा से संबंधित निर्देश दिया। मौके पर कोल उत्खनन करने के लिए एवं सुरक्षा नियमों का विशेष ध्यान रखने का निर्देश पीएसपीसीएल और डीबीएल को दिया।
तत्पश्चात अमीरजोला स्थित कंपनी के कार्यालय कक्ष में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर खान से संबंधित जानकारी एवं सुझाव दिया।
मौके पर पीएसपीसीएल के माइंस एजेंट मनदीप सिंह डीबीएल के एवीपी ब्रजेश कुमार, वरीय प्रबंधक राधा रमन राय, पीएसपीसीएल के माइंस मैनेजर राजेश कुमार सिंह, डीबीएल माइंस मैनेजर भवेश दिवाकर, पीएसपीसीएल एवं भीपीआर के प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवास रेड्डी, केके सिंह, बादलसहित कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद थे।