आईएसआईएस के मंसूबे पर झारखण्ड एटीएस ने फेरा पानी, जानें कैसे

  • गोड्डा और हजारीबाग से आईएसआईएस के दो आतंकी गिरफ्तार
  • पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के संपर्क में थे

झारखण्ड आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने गोड्डा और हजारीबाग से दो आईएसआईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार,एटीएस को सूचना मिली थी कि गोड्डा के आसनबनी थाना के तहत रहमत नगर निवासी आरिज हसनैन सोशल मीडिया के माध्यम से आईएसआईएस की विचारधारा फैला रहा है। उस पर निर्दोष लोगों को कट्टरपंथी बनाने का भी आरोप है।

 

इस पर कार्रवाई करते हुए एटीएस ने उससे पूछताछ की और उसके आईएसआईएस से जुड़े होने का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान उसने मोहम्मद नसीम नाम के एक अन्य व्यक्ति के भी आईएसआईएस से जुड़े होने का खुलासा किया को हजारीबाग का रहने वाला है।

 

बताया गया कि एटीएस को आरिज के मोबाइल पर टेलीग्राम के जरिए हुई संदिग्ध चैट भी मिली है। नसीम ने आरिज को ‘जिहाद’ और ‘कुफरा विद टैगूट’ शीर्षक से दो किताबें भेजी थीं। दोनों किताबें जिहाद और आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित हैं। नसीम ने उसे आईएसआईएस की ‘बेथ’ भेजी। वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के संपर्क में है।

 

आरिज फलस्तीन जाकर उसे यहूदियों से मुक्त कराने के लिए माजिद अल अक्सा में फिदायीन हमला करना चाहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *