महंगा पड़ा दरोगा को तौलिया और बनियान पहनकर सुनवाई करना
- वीडियो वायरल होने के बाद हुए सस्पेंड
उत्तरप्रदेश के कौशांबी जिले में एक उपनिरीक्षक को बनियान और तौलिया पहनकर सुनवाई करना खासा महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया है।
कौशांबी के पुलिस अधीक्षक (SP) ने सोशल मीडिया पर सार्वजनिक एक वीडियो में बनियान-तौलिया पहनकर सुनवाई करते एक उपनिरीक्षक (दरोगा) का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उसे निलंबित कर दिया।
एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के कोखराज थाना की सिंघिया चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक रामनारायण सिंह के तौलिया और बनियान पहनकर फरियादियों की फरियाद सुनने का वीडियो व खबर संज्ञान में आने के बाद सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसपी ने बताया कि मामले की जांच क्षेत्राधिकारी (सीओ) सिराथू अवधेश विश्वकर्मा को सौंपी गई है।