खौफनाक : ट्रेक्टर से 8 बार रौंद कर किया हत्या

दरभंगा में बेटा ने प्रेम विवाह किया तो मां को नग्न कर पीटा; वैशाली में छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को जिंदा जलाया

 

राजस्थान के बयाना में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक युवक निरपत गुर्जर की ट्रेक्टर से कुचलकर हत्या कर दी गई। युवक को एक बार नहीं बल्कि 8 बार ट्रेक्टर के पहियों से रौंद दिया गया।

 

बताया जा रहा है कि रास्ते को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की उसके ही ट्रेक्टर से कुचल कर हत्या कर दी गई। परिवार के लोग मदद के लिए गुहार लगाते रहे लेकिन गांव के लोगों ने कोई मदद नहीं की। वे घटना का वीडियो बनाते रहे। सोशल मीडिया पर घटना का वीडिया वायरल हो गया।

 

 

बयाना के एएसपी ने बताया कि हमें गांव अड्डा में गुर्जर समुदाय के दो गुटों के बीच झड़प की जानकारी मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि इस मारपीट के दौरान एक शख्स चलते ट्रैक्टर के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। इस घटना में अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीन दिन पहले भी इन दोनों गुटों में झड़प हुई थी।

 

मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बयाना CHC भेजा गया है। घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है।

 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ‘राजस्थान के भरतपुर में बयाना में जो दृश्य आपने देखा होगा वह वीभत्स दृश्य है। एक ट्रैक्टर निरपत नाम के युवक के ऊपर चढ़ जाता है और उस युवक की हत्या कर दी जाती है। ये केवल एक युवक की हत्या का विषय नहीं है बल्कि ये आज पूरे राजस्थान और अन्य सभी कांग्रेस शासित राज्यों का विषय है।

 

उन्होंने कहा कि बताया गया है कि आज प्रियंका वाड्रा राजस्थान पहुंच रही है। मैं आज भाजपा के प्रवक्ता और एक जिम्मेदार कार्यकर्ता के नाते प्रियंका वाड्रा से मांग करता हूं कि वो सभा करने से पहले आज भरतपुर में हुई घटना के स्थल पर जाए, इस वीभत्स हत्या के दोषियों एवं प्रशासन पर कार्रवाई करके दिखाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *