अमानवीय व्यवहार : पैर बांध चोरी की आरोपी महिला को रस्सी से टांगकर थाने ले गई पुलिस, जानें क्या था मामला
- वीडियो वायरल होने पर 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड
झारखण्ड/बोकारो :चोरी की आरोपी थाने से एक महिला फरार हो गई थी। चास महिला थाने की पुलिस ने इस महिला को मोबाइल चोरी के आरोप में पकड़ा था। यह महिला थाने से फरार हो गई थी। लेडी कॉन्स्टेबल जब उसे पकड़ने पहुंचीं तो पुलिस ने महिला के पैर बांध दिए। इसके बाद उसे टांगकर थाने तक लेकर आई।
वायरल हो रहे वीडियो में दिखा कि तीन महिला कॉन्स्टेबल आरोपी महिला को टांगे हुए हैं। पुलिस भीड़भाड़ वाले इलाके के बीच से आरोपी महिला को काफी दूर तक टांगकर ले जाती। बोकारो सेक्टर 4 थाने की पुलिस आरोपी महिला और उसके पति से मोबाइल चोरी के मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
- एसपी ने तीनों को किया सस्पेंड
गिरफ्तार की गई एक किशोरी के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में बोकारो स्थित चास महिला थाने की दो एएसआई और एक सिपाही को एसपी प्रियदर्शी आलोक ने निलंबित कर दिया है।
थाना पुलिस की इस अमानवीय हरकत पर संज्ञान लेते हुए एसपी ने इसकी जांच की जिम्मेदारी चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह को दी। चास एसडीपीओ ने अपनी जांच में मामले को सही पाया। एसडीपीओ की जांच रिपोर्ट में मामला सही पाए जाने पर एसपी ने तीनों को रात करीब नौ बजे निलंबित कर दिया है।