Mia Khalifa को फिलिस्तीनियों के लिए पंगा लेना पड़ा महंगा
- रेड लाइट हॉलैंड ने क्यों निकाला नौकरी से!
मिया खलीफा नाम की एक्ट्रेस यूं तो अपनी एडल्ट फिल्मों के लिए मशहूर है। लेकिन इस बार वो अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गई है। इतना ही नहीं, अपने बयान की वजह से Mia Khalifa की नौकरी भी चली गई है।
दरअसल, इसके पीछे की वजह है उनका एक सोशल मीडिया पोस्ट। अपने इस पोस्ट में उन्होंने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। जैसे ही फिलिस्तीन के समर्थन में दिए गए बयान का यह वीडियो वायरल हुआ वैसे ही मिया खलीफा की नौकरी चली गई है।
किस कंपनी ने निकाला नौकरी से : दरअसल, रेड लाइट हॉलैंड नाम की एक कंपनी ने मिया खलीफा को नौकरी से निकाल दिया है। साथ ही उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर उनका चैनल भी डिलीट कर दिया है। मिया खलीफा को जिस पोस्ट की वजह से नौकरी से निकाला गया है, उसमें उन्होंने लिखा था—
अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप भेदभाव कर रहे हैं, और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।
CEO टॉड शापिरो ने किया फायर : रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया है। रेड लाइट हॉलैंड कंपनी अमेरिका और यूरोप में मशरूम होम ग्रो किट का उत्पादन और बिक्री करते हैं। इस कंपनी ने 2023 की शुरुआत में मिया खलीफा को फर्म में लिया था, जहां उन्हें कंपनी की ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने में मदद करना था। इजराइल बनाम हमास पर मिया खलीफा के ट्वीट को देखते हुए रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो ने सोशल मीडिया पर ही उन्हें निकालने की घोषणा कर दी। ट्विटर पर दोनों के बीच बहस भी हुई।
बता दें कि मिया खलीफा हमेशा से ही इज़राइल-फिलिस्तीन विवाद को लेकर खुलकर बोलती रही हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म X में उनके कई पोस्ट मौजूद हैं, जिनमें उन्होंने फिलिस्तीनियों के सपोर्ट में लिखा है।
बता दें कि इजरायल पर हमास के हमले के बाद दोनों पक्षों से मरने वालों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर चुकी है। बीते शनिवार को हमास ने अचानक से फिलिस्तीन की ओर से आसमानी हमला शुरू कर दिया। हलमा उस वक्त हुआ जब इजराइल में लोग सो रहे थे। हमास के इस हमले के बाद इजरायल के PM ने युद्ध की घोषणा की और अब ये लड़ाई जारी है।