गांधी जयंती के अवसर पर जिले के वरीय पदाधिकारियों ने महात्मा गांधी के प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

0

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने कहा कि बापू के द्वारा दिखाये गये मार्ग पर हमें चलने की आवश्यकता है। उनके अहिंसा, सद्भावना, सहअस्तित्व एवं आपसी सहयोग के विचार हमेशा हमारे लिए प्रासंगिक रहेंगे। वे आजीवन सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलें। उनके इस सिद्धांत को पूरी दुनिया ने अपनाया है। यही वजह है कि उनके जन्मदिवस को पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अंहिसा दिवस के रूप में मनाया जाता है। भले हीं वे आज हमारे बीच न हों, लेकिन उनके विचारों और आदर्शों का अनुकरण हम सब आज भी करने का प्रयास कर रहे हैं।

 

उपायुक्त ने कहा कि विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी ग्राम सभा से अपील किया कि सरकार के नियम के तहत जितने भी योग्य लाभुक है उसका चयन कर, अनुशंसा करें। योग्य लाभुक को जिला स्तर से वन पट्टा दिया जाएगा।

 

  • मिनी वाटर एटीएम का डीसी ने किया उद्घाटन

नगर परिषद, पाकुड़ द्वारा अंबेडकर चौक स्थित में लगाए गए मिनी वाटर एटीएम का सोमवार को उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने उद्घाटन किया।

 

वहीं जिला जनसम्पर्क कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर सूचना भवन सभागार में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, एसएमपीओ पवन कुमार, ईकाई लिपिक राजेश कुमार, दीपाली साह, भूषण कुमार, प्रीतम कुमार ने महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर, श्रद्धा सुमन अर्पित किया

 

साथ ही साथ जनसंपर्क कार्यालय में साफ-सफाई अभियान का संचालन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन के नेतृत्व में चलाया गया।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *