बाइक चोरी करने पर बिहार में दी तालिबानी सजा
- पेड़ से बांधकर की बेरहमी से पिटाई
बिहार के वैशाली में बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को तालिबानी सजा का मामला सामने आया है। यहां एक चोर को गुस्साई भीड़ ने पिलर से बांधकर जमकर पिटाई की।
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह चोर को भीड़ से बचाया। युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
खबरों के अनुसार, बाइक चोरी के आरोपी की पिटाई का यह मामला बिहार के वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के अब्दुलपुर चौक का है। पिटाई में आरोपी युवक की जान भी जा सकती थी। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने आरोपी को पेड़ से बांध रखा है और उसकी पिटाई कर रहे हैं।
हालांकि पुलिस ने युवक को गु्स्साई भीड़ के चंगुल से बचा लिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल भी कर रही है। पुलिस के मुताबिक बाइक चोरी करते पकड़ा गया युवक चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने पिटाई से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है।

**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.