+2 उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा में चला स्वच्छता अभियान

0

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के +2 उच्च विद्यालय अमड़ापाड़ा में आज शनिवार को विद्यार्थियों ने विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं के नेतृत्व में वर्ग कक्ष, प्रयोगशाला, पुस्तकालय, विद्यालय परिसर आदि की साफ सफाई की।

 

ज्ञात हो कि स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य चंदन कुमार की अगुवाई में उच्च विद्यालय के प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान में सभी छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम स्वच्छ भारत की शपथ दिलाई गई। इसके बाद सफाई अभियान चलाया गया।

 

इसमें सभी छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने भाग लिया तथा विद्यालय और अपने आस-पड़ोस को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ग्रामीणों को बताया की गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है। जब हम गंदगी को दूर करेंगे तो बीमारी हमसे दूर हो जाएगी। हम सब ने ठाना है प्रखण्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाना है।

 

इस दौरान स्वच्छ और सुंदर हो अपना देश सहित विभिन्न प्रकार के स्लोगन वितरित किये गए। ग्राम स्तर पर घूम- घूमकर बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान के बारे में जागरूकता फैलाया ताकि मिशन पूर्णत: सफल हो।

 

मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य चंदन कुमार, शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार टुडू , आकाश भगत, शीला सोरेन, तारकनाथ मांझी, राजीव दास, मो सेरजुल इस्लाम, हिरोशिल हंसदा, सुमेश मुर्मू, मो खालिद हुसैन, मीनू मोनिका, अविनाश कुमार, कैलाश सोरेन, राजेंद्र दास आदि मौजूद थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *