प्रसव बाद महिला की मौत पर परिजनों ने काटा बवाल
- तड़पती रही महिला उधर ड्यूटी से गायब रहे चिकित्सक और मोबाइल देखती रही नर्स : परिजन
झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के सदर अस्पताल पाकुड़ में प्रसव के बाद एक महिला की मौत का मामला सामने आया है, जिसके बाद उनके परिजन और स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला इतना बढ़ गया की सिविल सर्जन और स्थानीय पुलिस की हस्तक्षेप करना पड़ा।
नॉर्मल डिलीवरी के बाद एक महिला की अचानक तबीयत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई। जिससे नाराज लोगों ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया। मृतका के परिजन ने चिकित्सक सहित स्वास्थ्य कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस, सिविल सर्जन मौके पर पहुंचे और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। जिसके बाद सड़क के जाम को हटाया गया।
- क्या कहा सिविल सर्जन ने
जिले के सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल ने बताया कि एक महिला की नॉर्मल डिलीवरी के बाद तबीयत बिगड़ गयी थी और बाद में उसे रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला को ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी। सिविल सर्जन ने बताया कि कारवाई के तौर पर तत्काल डिलीवरी रूम में तैनात सभी कर्मियों को हटाया जाएगा और उन सभी से स्पष्टीकरण किया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि ड्यूटी में तैनात डॉक्टर से भी स्पष्टीकरण पूछने के साथ ही विभाग को पत्राचार किया जाएगा कि ऐसे गैर जिम्मेदार डॉक्टर की पदस्थापन न करें।
- क्या कहा परिजन ने
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के हिरणपुर प्रखंड के कदमटोला गांव की नैना कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई थी और उसे परिजनों ने सदर अस्पताल में बीते देर रात्रि को भर्ती कराया। इस दौरान नॉर्मल डिलीवरी करायी गयी और महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। कुछ देर बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने बताया कि जिस वक्त तबीयत बिगड़ी, वहां कोई डॉक्टर ड्यूटी में नहीं था और मौजूद नर्स को कई बार बोलने के बावजूद वे मोबाइल पर लगी रही। जिसके चलते नैना की मौत हो गयी।

**mitolyn official**
Mitolyn is a carefully developed, plant-based formula created to help support metabolic efficiency and encourage healthy, lasting weight management.