ब्रेकिंग : जारी हुआ मैट्रिक – इंटर कंपार्टमेंटल एग्जाम का परिणाम, यहाँ करें चेक
झारखण्ड/राँची :झारखण्ड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल जुलाई महीने में हुए इंटर और मैट्रिक की कंपार्टमेंटल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जैक द्वारा जारी रिजल्ट में मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 63.53 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
ज्ञात हो कि इस साल मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा में 4656 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 2958 विद्यार्थी पास हुए हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल परीक्षा की बात करें तो आर्ट्स में 60.03%, कॉमर्स में 64.51% और साइंस में 46.1% विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।
जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने कहा कि आर्ट्स में 2457 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिसमें 1475 पास हुए हैं। कॉमर्स में 1609 विद्यार्थी शामिल हुए थे, 1038 विद्यार्थी पास हुए हैं और इसी तरह साइंस में 8548 विद्यार्थी शामिल हुए थे, 3941 विद्यार्थी पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम को जैक के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
विद्यार्थी चाहें तो जैक के वेबसाइट https://www.jacresults.com पर जाकर यहां रिजल्ट देख सकते हैं।