जनता की समस्याओं का समाधान हो सबकी प्राथमिकता : मृत्युंजय कुमार बर्णवाल

0

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित आज शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में ग्राम-प्रधान व जनप्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने सीधा संवाद किया।

 

इस संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बर्णवाल, डीडीसी मो० शाहिद अख्तर, प्रखंड प्रमुख जूहीप्रिया मरांडी, बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से किया।

 

इस जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम प्रधान और मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने गांव की जन समस्या उपायुक्त के समक्ष रखा। सिंगारसी पंचायत के ग्राम प्रधान सिकंदर किस्कु ने मोरियो गांव की पानी, बिजली, सड़क बुनियादी समस्याओं से उपायुक्त को अवगत कराया।

 

वहीं अमड़ापाड़ा संथाली पंचायत के मुखिया गयलाल देहरी ने बताया कि इस प्रखंड में कंस्ट्रक्शन का काम सहित मनरेगा, पीएम आवास कोई भी काम नहीं हो रहा है क्योंकि यहां पर बालू घाट नहीं है। बालू घाट नहीं रहने के कारण कंस्ट्रक्शन कार्य बाधित हो रहा है। वही इस समस्या को लेकर बीडीओ ने कहा कि आमदारी और बरमसिया गांव में बालू घाटों को लेकर चिन्हित किया गया है जल्द ही बालू घाट को चालू कर दिया जाएगा।

 

वहीं धमनीचुआ गांव के ग्राम प्रधान कार्तिक पहाड़िया ने बताया कि यह गांव उत्खनन प्रभावित गांव है जिसके चलते यहां कोई सुविधा नहीं मिल रही है। इस गांव में 50 परिवार है बच्चों को स्कूल जाने में कठिनाई होती है कंपनी के द्वारा पानी सप्लाई नहीं की जाती है। डूमरचीर गांव के ग्राम प्रधान कालू पहाड़िया ने बताया कि पहाड़िया टोला में 45 परिवार है इस टोला में पानी बिजली सड़क की सुविधा न रहने के कारण हम सभी पहाड़ियां संथाली गांव में आकर बसे हुए हैं।

 

वहीं बोहड़ा पंचायत के मुखिया क्रांति पहाड़ी ने बताया कि चांदपुर पहाड़िया टोला में पानी की समस्या है और इस सड़क भी नहीं है बच्चों को आने-जाने में काफी समस्या होती है सड़क जर्जर हो चुका है। बरनडीहा, बड़ा बास्को, गौरपाड़ा सहित दर्जनों गांव के ग्राम ग्राम प्रधानों ने अपनी अपनी गांव की समस्या उपायुक्त के समक्ष रखा।

 

उपायुक्त ने सभी को अस्वस्थ करते हुए कहां की जल्द ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। बिजली विभाग को उपायुक्त ने प्राथमिकता के आधार पर एक सप्ताह के अंदर 33 टोले में बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सिंगदेहरी, कठलडीह के ग्राम प्रधान ने उपायुक्त से कहा कि आने जाने के लिए काफी समस्या होती है। हम लोग के लिए बाईपास सड़क कंपनी के द्वारा बनवाया जाए। दामू पहाड़िया ग्राम प्रधान ने बताया कि बड़ोपहाड़ में पानी की काफी समस्या है गर्मी के दिनों में पानी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

 

जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मनरेगा योजना में लाभुकों को भुगतान न होने को लेकर उपायुक्त ने बीपीओ को फटकार लगाया। उपायुक्त ने बीपीओ को प्रखंड मुख्यालय में ठहरने का निर्देश दिया। उन्होंने बीपीओ को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि योजना एवं लाभुकों को भुगतान होने में विलंब हुई तो कार्रवाई की जाएगी।

 

 

  • अमड़ापाड़ा और लिट्टीपाड़ा प्रखंड में मिशन मोड में कैम्प लगाकर चापानलों को दुरुस्त करने का दिया दिशा निर्देश

उपायुक्त श्री मृत्युंजय कुमार बर्णवाल ने अमड़ापाड़ा सहित लिट्टीपाड़ा प्रखंडों में खराब पड़े चापानलों को अभियान के तहत कैम्प लगाकर दुरुस्त करने का आदेश मौजूद विभागीय अभियंता को दिया।

 

मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, पीआरडी से भूषण कुमार एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी समेत अन्य उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed