अमड़ापाड़ा में चोरों के हौसले बुलंद, दिन दहाड़े की लाखों की चोरी

0
  • सोना, चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये की हुई चोरी

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड अंतर्गत मुख्य बाजार के रसिकटोला काली मंदिर के पास स्थित अंजन भगत के मकान में चोरों ने दिन-दहाड़े की चोरी।

 

चोर दोपहर में अंजन भगत के घर उस वक़्त दाखिल हुए जब श्री भगत  की 13 वर्षीय लड़की रिशु कुमारी घर में अकेली थी। चोर ने स्प्रे से लड़की को बेहोश कर चोरी की घटना को लगभग 4-5 मिनट में अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 12:30 बजे  नकाबपोश चोर अंजन भगत के घर आए और उनकी बेटी को घर का दरवाजा खोलने के लिए बोला। घर पर अंजन भगत की बेटी अकेली थी। रिशु ने जैसे ही दरवाजा खोला चोर ने बेहोशी की दवा स्प्रे कर दी जिससे लड़की बेहोश हो गई।

चोर घर में घुसे और बड़े सफाई से बॉक्स पलंग के नीचे रखें सूटकेस को लेकर फरार हो गए। सूटकेस में सोना, चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये थे।

 

 

  • क्या कहा गृहस्वामी ने

अंजन भगत ने बताया कि घर से लगभग हम सभी सपरिवार अपने पुराने मोहल्ला सकरी गली गए हुए थे। घर में मेरी पुत्री अकेली थी। चोर ने इसी का फायदा उठाकर घर में घुस कर लाखों के जेवरात के साथ नगद डेढ़ लाख रुपया लेकर फरार हो गए। इसकी सूचना मिलते ही हम लोग घर पहुंचे तो देखा कि मेरी पुत्री बेहोश पड़ी हुई है।

उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।

 

 

  • चोरों के हौसले बुलंद

ज्ञात हो कि अमड़ापाड़ा में दिन प्रतिदिन चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे अब दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं। लगता है वे खुले आम पुलिस का मखौल उड़ा रहे हो।

 

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *