बच्चों से सम्बंधित मुद्दों का अधिकार आधारित रिपोर्टिंग पर पत्रकारों के साथ संवेदिकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : जिले के अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार में आज शनिवार को झारखण्ड विकास परिषद द्वारा सुरक्षित बचपन के लिए दामिन पहल परियोजना के तहत विषय “बच्चों से सम्बंधित मुद्दों का अधिकार आधारित रिपोर्टिंग पर पत्रकारों के साथ संवेदिकरण” कार्यशाला का आयोजन किया गया।
उपरोक्त्त कार्यशाला का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार देवेश द्विवेदी, परियोजना समन्वयक मनोरंजन सिंह एवं पत्रकारों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यशाला में परियोजना समन्वयक श्री सिंह ने कहा की बाल संरक्षण को लेकर मीडिया एक अहम् भूमिका निभाती है। बाल संरक्षण को सुनिश्चित करने के तहत यौन अपराध, अपहरण अथवा ड्रग्स से जुड़े मामले में किसी भी परिस्थिति में बच्चों की पहचान उजागर न हो।
- क्या कहा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने
वहीं मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा की बच्चों को सम्मान पूर्वक जीवन जीने का अधिकार है और हमलोगों को यह सुनिश्चित करना होगा की उनके अधिकारो का हनन ना हो। बच्चों की पहचान किसी भी सूरत में उजागर नहीं होनी चाहिए। व्यक्तिगत जानकारी, फोटोग्राफ, स्कूल या इलाके के बारे में पहचान नहीं दी जाए और यह तय किया जाए कि बच्चों के पते और उनके परिवार के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी जाए। जिससे बच्चों पर नारात्मक प्रभाव पड़े।
- क्या कहा पत्रकार ने
पत्रकार आकाश भगत ने मौके पर कहा कि बच्चों से संबंधित मामलों में मीडिया मामले को बढ़ा चढ़ाकर पेश न करे क्योंकि इससे बच्चों पर विपरीत असर पड़ेगा। बच्चों की पहचान उजागर होने से उन्हें सामाजिक ट्रॉमा से गुजरना पड़ सकता है और इस कारण बच्चों की निजता प्रभावित होगी।
मौके पर पत्रकार संतोष गुप्ता, श्रीराम भगत, विनोद दास, कमलकांत पांडे, अमर कुमार, आकाश भगत, सौरभ कुमार, विक्की सान्याल, मो. सलाम, राहुल भगत मौजूद थे।
इस कार्यक्रम का सफल संचालन में संस्था के अजय मुर्मू के द्वारा किया गया।