डीडीसी ने लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दर्जनों योजना का किया निरीक्षण

0

 

झारखण्ड/पाकुड़ : पंचायत दिवस के अवसर पर गुरुवार को उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने लिट्टीपाड़ा प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दर्जनों योजना का निरीक्षण किया।

 

 

निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना निर्माण की राशि लेकर निर्माण कार्य पूर्ण नही करेंगे तो वैसे लाभुको पर सर्टिफिकेट केस किया जाएगा। अन्यथा आवास का निर्माण कार्य एक सप्ताह के अंदर शुरू करें। जिन लोगो ने राशि लेकर आवास का निर्माण कार्य अधूरा रखा है, वे एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करे।

 

 

पंचायत सचिव व प्रधानमंत्री आवास के प्रखण्ड समन्वयक को उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में आवास का निर्माण कार्य पूर्ण करवायें। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा। डीडीसी लिट्टीपाड़ा के एक लाभुक मरांगमय किस्कू का आवास निर्माण कार्य देखने पहुचे, जहा केवल नीव खुदाई कर लाभुक ने सामग्री बालू व ईट गिरा कर रखा था। जबकि उसे 40 हजार रुपये अग्रिम मिल चुका है।उन्होंने लाभुक के साथ साथ पंचायत सचिव को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ कर पूर्ण कराने का हिदायत दिया।

 

 

 

वहीं उप विकास आयुक्त ने पंचायत बड़ासारसा अंतर्गत धुंधापहाड़ी में प्रमिला हेम्ब्रम का आम बागवानी का निरीक्षण किया और पौधारोपण भी किया। उन्होंने लाभुक को आम बागवानी को अपने बच्चे की भांति जोगने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह पेड़ आगे चलकर आपको अच्छी आमदनी देगा। इसके अलावे लिट्टीपाड़ा के अमिता टुडु व धुंधापहाड़ी में शर्मिला टुडु का दीदीबाड़ी योजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा अगले 20 से 25 अगस्त तक सेकेंड स्टेज का पौधारोपण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके लिए बीडीओ संजय कुमार, बीपीओ, कनीय अभियंता व सहायक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया।

 

 

इसके अलावा उप विकास आयुक्त ने दीदीबाड़ी योजना, विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया।

 

मौके पर बीडीओ संजय कुमार, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, बीपीओ मानिक चंद्र दास ,साहयक अभियंता साइमन हेम्ब्रम, कनीय अभियंता प्रदीप टुडू ,पंचायत सचिव अमित महतो, रोजगार सेवक प्रकाश समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *