प्री-पेड स्मार्ट मीटर पर राजधानी में बवाल, जेबीवीएनएल प्रबंधन आया हरकत में

images (37)

झारखण्ड/राँची : राजधानी राँची में प्री-पेड स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है। जेबीवीएनएल द्वारा शहरी क्षेत्र के 3.5 लाख उपभोक्ताओं के पुराने मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगावाए जा रहे हैं।

 

  • अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें

स्मार्ट मीटर लगने के बाद इसमें अधिक बिजली बिल आने की शिकायतें आ रही हैं। इसे लेकर जेबीवीएनएल प्रबंधन हरकत में आ गया है। ऊर्जा सचिव, सीएमडी ऊर्जा विकास निगम और एमडी जेबीवीएनएल अविनाश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जांच का निर्देश दिया है।

 

 

  • थर्ड पार्टी करेगी जांच

जेबीवीएनएल अब तक लगाए गए स्मार्ट मीटर की थर्ड पार्टी जांच कराएगा. थर्ड पार्टी जांच के लिए जेबीवीएनएल दो से तीन दिन के अंदर निविदा आमंत्रित करेगी। थर्ड पार्टी जांच में न केवल स्मार्ट मीटर की जांच होगी बल्कि यह भी देखा जा जाएगा कि क्या स्मार्ट मीटर लगने के पहले और अब आ रही एनर्जी यूनिट में कितना फर्क है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *