घर में घुसे करीब साढ़े पांच फीट लंबे कोबरा को वन विभाग की मदद से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया

0
  • साँप की रेस्क्यू देखने उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

झारखण्ड/पाकुड़ (अमड़ापाड़ा): जिले के अमड़ापाड़ा प्रखण्ड के हाई स्कूल रोड स्थित रंजीत पाल के मकान से आज एक कोबरा को वन विभाग की मदद से सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया।

 

ज्ञात हो कि आज संध्या 3 बजे के करीब रंजीत पाल के घर के टीन के पैराफीट में स्थित एक बिल में एक कोबरा (नाग, गेहुंवन) सांप घुस गया। कोबरा करीब साढ़े पांच फीट लंबा था। कोबरा के घर में होने के चलते पूरा परिवार दहशत में था।

 

उपरोक्त की जानकारी पत्रकार आकाश भगत ने अमड़ापाड़ा वनरक्षी नजरुल इस्लाम को दी। जिस पर तुरंत उन्होंने सर्पमित्र शेखर हांसदा, गोबर्धन तुरी, सरोज व मतायस हांसदा को भेजा। जिन्होंने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दीवार तोड़कर कोबरा का रेस्क्यू किया। साँप का रेस्क्यू देखने सेकड़ो की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

 

ज्ञात हो कि आज जिस कोबरा प्रजाति के सांप को पकड़ा वो काफी जहरीला होता है, जिसके काटने के कुछ मिनटों में ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। बारिश के दिनों में सांपों के घरों में घुसने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ऐसे में वन विभाग की तत्परता से सांपों को पकड़कर उन्हें सकुशल पास के जंगलों में छोड़ दिया जाता हैं।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *