ग्रामीण विकास विभाग के दो सदस्यीय दल ने किया योजना स्थल का निरीक्षण
झारखण्ड/पाकुड़ : ग्रामीण विकास विभाग, रांची के दो सदस्यीय दल जिसमें एक राज्य समन्वयक, राजीव रंजन तथा दूसरा दीपक कुमार के द्वारा हाथकाठी पंचायत में संझली हांसदा, इनोसेंट सोरेन, इलू सोरेन का एक-एक एकड़ में स्वीकृत बिरसा हरित ग्राम योजना का स्थल निरीक्षण किया गया।
4.17 लाख के एक एकड़ प्राक्कलन वाले इन योजनाओं के निरीक्षण में राज्य समन्वयक ने कार्य संतोषजनक बताते हुए कार्य में गति लाने का निर्देश दिया। श्री रंजन ने योजना में पीट फिलिंग कार्य में गति लाने का निर्देश संबंधित रोजगार सेवक एवं पंचायत सचिव को देते हुए कहा कि 15 से 20 अगस्त तक फेज 1 के बिरसा हरित ग्राम योजना में पौधारोपण करायें।
मौके पर राज्य समन्वयक ने योजनाओं को एरिया ऑफिसर एप में कैप्चर भी किया एवं लाभुकों से संवाद कर योजना व भुगतान से संबंधित जानकारी ली। मजदूरों का जाॅब कार्ड का भी निरीक्षण किया।
मौके पर परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान, प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार स्वांसी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी, सहायक अभियंता रंजीत हेम्व्रम,कनीय अभियंता परेश भारती, पंचायत सचिव कामरूज्मान, रोजगार सेवक बुद्धेश्वर मुर्मू उपस्थित थे।