मुहर्रम पर्व को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई

0

 

  • संवेदनशील स्थानों पर वीडियो कैमरा एवं ड्रोन से वीडियोग्राफ़ी करने की व्यवस्था रखने का निर्देश 

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के समाहरणालय स्थित सभागार में पुलिस अधीक्षक श्री एच.पी. जनार्दनन एवं उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर के संयुक्त अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को लेकर जिला अंतर्गत बेहतर विधि व्यवस्था संधारण के निमित्त जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।

 

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा आगामी 29 जुलाई को निर्धारित त्योहार के निमित्त विधि व्यवस्था सहित यातायात व्यवस्था, इस अवसर पर आयोजित होने वाले जुलूस का समय एवं रूट चार्ट, पर्याप्त मात्रा में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के अलावे सोशल मीडिया यथा व्हाट्सएप/फेसबुक/ट्विटर आदि पर प्रसारित हो रहे सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखने को लेकर विस्तृत रूप से दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि त्योहार के दिन शांतिपूर्ण माहौल के विरुद्ध गलत आचरण करने वाले लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने तथा शांति समिति की बैठक में परंपरागत तौर पर त्योहार के आयोजन को पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में सिविल सर्जन को त्योहार के दिन चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति सहित सभी एंबुलेंसों को ड्राइवर सहित क्रियान्वित रखने तथा क्षेत्र अंतर्गत बिजली एवं पानी की व्यवस्था को तंदुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार जुलूस के मार्ग में रोशनी की व्यवस्था करने, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का अधिष्ठापन भी कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

 

 

बैठक में पुलिस अधीक्षक ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मुहर्रम पर्व पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूर्व में ही सभी आवश्यक तैयारी पूर्ण कर लें। उन्होंने निर्देशित किया कि वैसे व्यक्ति जिन्होंने पूर्व में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का कार्य किया है उन पर कड़ी निगरानी रखें। आगे उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलुस निकाला जाएगा उसका पूर्व में निर्धारण एवं सत्यापन कर लें।

 

उप विकास आयुक्त मो० शाहिद अख्तर ने जुलुस निकाले जाने के दौरान बिजली से किसी प्रकार की दुर्घटना न हो इसके लिए कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को उस दौरान बिजली आपूर्ति बंद रखने का निर्देश दिया गया। साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाली या कोई आपराधिक घटना घटित होने पर अविलम्ब प्रशासनिक या पुलिस पदाधिकारी को इसकी सूचना दें। सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह पोस्ट किया जाता है तो अविलम्ब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारी को दें। सिविल सर्जन को जुलुस के पास एम्बुलेंस की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कार्यपालक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को विधि व्यवस्था संधारण से सम्बंधित कार्य पूरी तत्परता के साथ करें।

 

बैठक में सिविल सर्जन डॉ मंटू कुमार टेकरीवाल, अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला स्तरीय पदाधिकारी, मुख्यालय डीएसपी श्री वैद्यनाथ प्रसाद, पाकुड़ एसडीपीओ श्री अजीत कुमार विमल, महेशपुर एसडीपीओ श्री नवनीत हेम्ब्रम सभी बीडीओ, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं जिला के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed