बाल संरक्षण एवं मानव तस्करी के लिए एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : ज़िले के अमड़ापाड़ा प्रखंड में आज दिनांक 25 /07/ 2023 को झारखंड विकास परिषद द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम बाल संरक्षण एवं मानव तस्करी को लेकर जागरूकता कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय डूमरचीर में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्डन बासमती मरांडी ने की।
इस मौके पर किशोरियों को आर्ट गैलरी के माध्यम से समाज में हो रहे किशोरियों के साथ हिंसा एवं शोषण को अलग-अलग तरह से परिभाषित किया गया। किशोरियों ने कहा कि शोषण तो होता है पर लोग इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं ना ही थाना तक इसकी सूचना देते हैं।
वही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन बासमती सोरेन ने कहा कि मानव तस्करी और बाल यौन शोषण इस क्षेत्र में एक बड़ी समस्या है। आए दिन किशोरियों के साथ यौन शोषण की घटना सुनने को मिलती है। इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि इस तरह की घटना पर क्षेत्र में अंकुश लगे और इनके खिलाफ लोग जागरूक हो और अपनी आवाज थाने तक पहुंचाएं ताकि इस तरह घटना होने से बचा जा सके।
इस मौके पर परियोजना समन्वयक मनोरंजन सिंह ने कहा कि मानव तस्करी क्षेत्र की ही नहीं पूरे संथाल परगना की यह समस्या है। हमें इसके खिलाफ मिलकर आवाज उठानी होगी एवं गांव में बाल संरक्षण समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति, बाल संसद, किशोरी समूह , युवा समूह एवं आतूवैसी समाज एवं धार्मिक गुरु को इसके प्रति जागरूक करना होगी तभी हमारा क्षेत्र बालमित्र क्षेत्र बन सकता है।
इस मौके पर कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय के 350 किशोरियों ने भाग लिया एवं शिक्षिका सर्मिष्ठा गुप्ता, अरविंद कुमार एवं संस्था के मरटीना हेंब्रम, फुलमनी सोरेन, मिनी सोरेन, श्रीराम पहाड़िया आदि ने भी अपने विचार रखे।