जिला शिक्षा अधीक्षक ने पठन-पाठन पर विशेष रुप से ध्यान देने का निर्देश विद्यालय प्रधानाध्यापक को दिया
- विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण
झारखण्ड/पाकुड़ : सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा पाकुड़ प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय कीताझोर एवं प्राथमिक विद्यालय बलियाडंगाल का औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने विद्यालय के सभी वर्गों का अवलोकन किया एवं पठन-पाठन की व्यवस्था को लेकर विशेष रुप से ध्यान देने का निर्देश विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दिया गया। विद्यालय कार्यालय में विभिन्न संचिकाओं का भी अवलोकन किया। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति शत प्रतिशत हो इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
साथ ही साथ आने वाले समय में बच्चों का परीक्षाफल और बेहतर हो इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। साथ ही कुछ अभिभावकों से मुलाकात कर बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का अपील किया।