दामिन पहल परियोजना के तहत एक दिवसीय बाल संरक्षण के मुद्दे को ले जागरूकता बैठक का हुआ आयोजन
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : आज दिनांक 22/7/2023 को झारखंड विकास परिषद द्वारा सुरक्षित बचपन के लिए दामिन पहल परियोजना के तहत एक दिवसीय बाल संरक्षण के मुद्दे को लेकर जागरूकता बैठक का आयोजन प्रखंड सभागार अमड़ापाड़ा में की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी दिवेश कुमार द्विवेदी ने की।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हमें अपने क्षेत्र से मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल मजदूरी, बाल यौन शोषण पर लोगों में जागरूक कर इसे समाप्त करने का काम करेंगे।
इस जागरूकता बैठक में संबोधित करते हुए परियोजना समन्वयक मनोरंजन सिंह ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाल संरक्षण को लेकर सभी आंगनवाड़ी केंद्र में ग्राम स्तरीय बाल संरक्षण समिति बनाया गया है। यह समिति बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरे गांव स्तर पर बाल संरक्षण, मानव तस्करी, बाल विवाह, बाल व्यापार जैसे मुद्दों को लेकर काम करेगी।
इस जागरूकता बैठक को संबोधित करते हुए बाल विकास परियोजना कार्यालय के एलएस बॉबी कुमारी ने कहा सरकार एवं गैर सरकारी संगठन मिलकर मानव तस्करी और बाल संरक्षण के मुद्दे को इस क्षेत्र से समाप्त करेंगे तथा ऐसे जगह को चिन्हित करेंगे जहाँ सबसे ज्यादा मानव तस्करी होता हो, जहाँ बाल मजदूरी होती हो और उस पर हम लोग सघन रूप से काम कर एक बालमित्र गांव बनाने का काम करेंगे।
इस बैठक में अमडापाड़ा प्रखंड के 10 पंचायत के सेविका , सहिया, एलएस, सुपरवाइजर एवं संस्था के परियोजना कर्मी विजय हेंब्रम, मरजीना हेंब्रम, अजय मुर्मू ने भी अपने विचार रखे।