राँची में हुआ बड़ा हादसा, स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

जम्मू कश्मीर : खाई में गिरी एसयूवी, पांच लोगों की मौत, उपराज्यपाल ने जताया शोक
  • 40 बच्चे घायल
  • 3 की हालत गंभीर

झारखण्ड/राँची : राजधानी राँची में आज बुधवार सुबह ओरमांझी स्थित इरबा में माउंट कारमेल स्कूल की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें बस में सवार 40 बच्चे चोटिल हो गए।

 

घटना के तत्काल बाद ही इन बच्चों को इलाज़ के लिए नजदीक के Curesta ACMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चोटिल बच्चों में 3 की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

 

मिली जानकारी के अनुसार घटना स्कूल बस के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से हुई। घटना की जानकारी मिलते ही कई बच्चों के अभिभावक भी अस्पताल पहुंच गए हैं। इस घटना को लेकर अभिभावकों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।

 

अभिभावकों ने मांग की है कि मोटी फीस लिए जाने के बाद भी स्कूली बसों की हालत बेहद चिंताजनक है जिसके कारण आए दिन इस प्रकार की दुर्घटना होने की चिंता लगी रहती है। ऐसे स्कूली बसों के लिए जारी गाइडलाइन का सख़्ती से पालन कराया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *