डीइओ ने उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन के लिए चयनित छात्रों से की अपील
- 10 जुलाई तक नामांकन नहीं कराने पर नामांकन के दावे को किया जाएगा निरस्त
झारखण्ड/पाकुड़ : उत्कृष्ट विद्यालय मे छुटे हुए चयनित छात्र-छात्राओं से नामांकन कराने की अपील जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने की है। उन्होंने बताया कि जिले के तीन उत्कृष्ट विद्यालय सीएम उत्कृष्ट विद्यालय राज प्लस टू पाकुड़, केजीबीवी सीएम उत्कृष्ट विद्यालय पाकुड़ एवं सीएम उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय कन्या विद्यालय पाकुड़ में नामांकन हेतु प्रथम मेधा सूची प्रकाशित की गयी थी।
उक्त सूची से चयनित अभी भी कुछ छात्र-छात्राओं के द्वारा नामांकन नहीं लिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी चयनित छात्रों को 10 जुलाई तक नामांकन कराना है। 10 जुलाई तक चयनित छात्र एवं छात्राएं अगर नामांकन नहीं कराते है तो उनके नामांकन के दावे को निरस्त करते हुए द्वितीय मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।