शिक्षा विभाग के ऑफिस के कार्यों में हस्तक्षेप करते हैं सहायक शिक्षक, शिक्षा सचिव ने मांगा प्रतिवेदन

Screenshot_20230623-154254_(1)_Signature
  • क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक के कार्यालय में शिक्षक के लिए एक कक्ष है आवंटित

झारखण्ड/राँची (संवाददाता) : शिक्षा विभाग के कार्यालय के काम में सहायक शिक्षक हस्तक्षेप करते हैं। ऑफिस में उनके लिए कमरा तक है। इसकी सूचना शिक्षा सचिव के रवि कुमार को मिली है। इसे उन्होंने गंभीरता से लिया है।

 

इसके बाद राँची जिला शिक्षा पदाधिकारी और दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक से प्रतिवेदन मांगा है।

 

 

सचिव ने आदेश मे लिखा है कि ज्ञात हुआ है कि राँची के मध्य विद्यालय, पंडरा के सहायक शिक्षक अशोक कुमार सिंह द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय और क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक के कार्यालय के कार्यों में हस्तक्षेप किया जाता है। यह भी ज्ञात हुआ है कि क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक के कार्यालय में उनके लिए एक अलग से कक्ष आवंटित किया गया है।

 

 

यह भी ज्ञात हुआ है कि इनके द्वारा 19 मई, 2023 को नियुक्ति पत्र वितरण के कार्यों में भी हस्तक्षेप किया गया है। यदि उपर्युक्त सूचना सही है तो किसी सहायक शिक्षक द्वारा वरीय पदाधिकारी के कार्यालय के कार्यों में हस्तक्षेप करना गंभीर विषय है।

 

 

सचिव ने निर्देश दिया है कि उपर्युक्त तथ्यों के संबंध में आत्मभारित प्रतिवेदन दो दिनों के अन्दर अधोहस्ताक्षरी के अवलोकनार्थ उपलब्ध कराना सुनिश्चित की जाय ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *