सड़क सुरक्षा जागरूकता को ले पाकुड़ थाना में रोड़ सेफ्टी काउंसलिंग का हुआ आयोजन
- गुड सेमीरिटर्न्स के नियमों को भी बताया गया
झारखण्ड/पाकुड़ : जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग के निर्देशानुसार पाकुड़ थाना मे थाना के पुलिस के कर्मियों के बीच सड़क सुरक्षा के नियमों के अनुपालन ARF, IRAD, आम जनता व पुलिस से साथ समन्वय कर सड़क दुर्घटनाओ को रोकने में प्रयास करने, पुलिस पेट्रोलिंग समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग वाहन चलाते समय न करने, शराब पी कर वाहन न चलाने, ओवरलोड, ओवरसपिडिंग पर सख्ती तथा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट वाहन न चलाने एवं सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियमो का अनुपालन करने को लेकर तथा यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने को लेकर सड़क-सुरक्षा के टीम के द्वारा रोड सेफ्टी काउंसलिंग किया गया।
इस कॉउंसलिंग मे थाना के पुलिस कर्मीयों को भी यातायात के नियमों का पालन गाड़ी का परिचालन करते समय गाड़ी के आगे पीछे का नंबर प्लेट परिवहन विभाग के नियमानुसार अवश्य लगाने एवं यातायात नियमो एवं वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क पर होने वाले दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है और अपनी व अपने परिजनों एवं अन्य व्यक्तियों के जान की रक्षा की जा सकती है एवं हिट एंड रन, आपदा प्रबंधन के मिलने वाले मुआवजा साथ ही गुड सेमीरिटर्न्स के नियमो को भी बताया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा प्रबंधक एवं सड़क सुरक्षा के अन्य कर्मी शामिल थे।