संविदा पर कार्यरत मानदेय प्राप्त इंफोर्समेंट टीम के ऑफिसर कर रहे हैं पुलिस के समान हू-ब-हू खाकी वर्दी का प्रयोग

- इंफोर्समेंट टीम की सूचना नहीं देने पर सहायक नगर आयुक्त सह जन सूचना पदाधिकारी और अपर नगर आयुक्त सह प्रथम अपीलीय प्राधिकारी विरुद्ध हुआ शिकायतवाद दर्ज
- इंफोर्समेंट टीम के अफसरों ने पब्लिक से कितने रुपए जुर्माना वसूल किया, इसकी सूचना संधारित नहीं है : रांची नगर निगम
झारखण्ड/राँची : सूचना अधिकार कार्यकर्ता दीपेश कुमार निराला ने इंफोर्समेंट टीम के अफसरों के संबंध में विभिन्न सूचनाओं की प्राप्ति हेतु सूचना आवेदन लगाए जाने और प्रथम अपील करने के बावजूद सूचना नहीं देने पर धारा – 18 के तहत झारखंड राज्य सूचना आयोग में रांची नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त सह जन सूचना पदाधिकारी श्री ज्योति कुमार और अपर नगर आयुक्त सह प्रथम अपीलीय प्राधिकारी श्री कुंवर सिंह पाहन के विरुद्ध शिकायतवाद दर्ज कराया है।
दीपेश ने सूचना आवेदन भेजकर रांची नगर निगम के इंफोर्समेंट टीम के अफसरों द्वारा पुलिस के समान पहनी जा रही हु-ब-हू खाकी वर्दी के नियम की सूचना मांगी थी, जो कि अब तक नहीं दी गई साथ ही साथ इंफोर्समेंट अफसरों द्वारा पब्लिक से वसूले गए लाखों रुपए के अकाउंट की जानकारी मांगी गई थी, जिस पर रांची नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त सह जन सूचना पदाधिकारी ने आवेदक को सूचना दिया कि रांची नगर निगम में संबंधित सूचना संधारित नहीं है, जिस पर आवेदक ने प्रथम अपील के तहत आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि यह प्रथम दृष्टया सरकारी राशि के गबन का मामला प्रतीत होता है और इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए संपूर्ण मामले की जांच करवाने का आग्रह किया, और अगस्त, 2022 में तत्कालीन मेयर श्रीमती आशा लकड़ा द्वारा विभिन्न इंफोर्समेंट अफसरों के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के आधार पर समीक्षा बैठक कर 12 इंफोर्समेंट टीम के अफसरों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई का निर्देश अपर नगर आयुक्त श्री कुंवर सिंह पाहन को दिया था, जिसके आलोक में आवेदक दीपेश निराला ने उक्त बैठक की प्रोसिडिंग की सर्टिफाइड कॉपी की मांग करते हुए उक्त आलोक में हुए कार्रवाई की सूचना मांगी थी, जो आज तक आवेदक को उपलब्ध नहीं कराई गई है।
उपरोक्त मामले पर आवेदक दीपेश निराला ने धारा – 18 के तहत झारखंड राज्य सूचना आयोग में उक्त शिकायतवाद वाद दर्ज कराया है और संपूर्ण मामले की शिकायत प्रशासक सह नगर आयुक्त, रांची नगर निगम और नगर विकास विभाग, झारखंड सरकार के सचिव से की है।