हथियार बंद अपराधियों ने पेट्रोल पंप कर्मी से लूटे 5 लाख 60 हज़ार रुपए

- बाईक सवार चार की संख्या में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
- कार से पैसा पहुंचाने दुमका जा रहा था पेट्रोल पंप कर्मी
झारखण्ड/दुमका, रामगढ़ : दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर अमरपुर के पास इनोवा कार को जबरन रोक कर आग्नेयास्त्र के बल पर बेखौफ अपराधियों ने पांच लाख साठ हजार रुपए तथा वीवो कम्पनी का मोबाइल लूट लिया। लूट की वारदात रामगढ़ थाना क्षेत्र में घटित हुई है।अपराधियों द्वारा लूटे गए रूपये दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर नोनीहाट के पास चंद्रदीप स्थित भारत पेट्रोलियम के पेट्रोल पम्प मेसर्स बाबा बासुकीनाथ फ्यूल स्टेशन के थे।लूट की घटना मंगलवार की रात्रि लगभग पौने नौ बजे की है।
पेट्रोल पम्प दुमका निवासी राज कुमार पटवारी का बताया जाता है।पेट्रोल पम्प के मालिक का ड्राइवर हितेश कुमार बैद मंगल वार की रात लगभग साढ़े आठ बजे पेट्रोल पम्प के दिन भर की बिक्री के पांच लाख साठ हजार रूपये लेकर चंद्रदीप से पेट्रोल पम्प के मालिक के दुमका स्थित आवास इनोवा कार से ले जा रहा था। लगभग पौने नौ बजे वो अमरपुर पहुंचा। अमरपुर में सड़क पर बने ब्रेकर के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों ने इनोवा कार को ओवर टेक किया तथा लोहे के राॅड से इनोवा के ड्राइवर की तरफ की खिड़की के शीशे पर प्रहार कर खिड़की का शीशा तोड़ दिया।
जबकि दूसरे बाइक सवार ने बाइक को इनोवा के आगे खड़ा कर दिया।इसके बाद कार के रुकते ही दूसरी बाइक पर सवार युवकों ने ड्राइवर के ऊपर आग्नेयास्त्र तान दिया।इसके बाद गाड़ी की पिछली खिड़की का शीशा तोड़कर सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग तथा ड्राइवर का वीवो कम्पनी का मोबाइल फोन लूट कर पलक झपकते ही दुमका की तरफ तेजी से भाग गए। लूट के शिकार कार चालक हितेश कुमार बैद के अनुसार चारो लुटेरे पैंट-शर्ट पहने हुए थे।दो लुटेरे अपाचे बाइक तथा अन्य दो लुटेरे होंडा हाॅर्नेट बाइक पर सवार थे।इसके बाद ड्राइवर ने सड़क से गुजर रहे किसी ऑटो वाले के फोन से पेट्रोल पम्प के मालिक को लूट की सूचना दी।
इसके बाद मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय के नेतृत्व में रामगढ़ थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरू की।मामले की गंभीरता को देखते हुए काठीकुंड प्रभाग के सर्किल इंस्पेक्टर सुशील कुमार तथा जरमुंडी प्रक्षेत्र के अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी शिवेंद्र भी रात में ही घटनास्थल पर पहुचे।दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुड़ाबहाल ग्राम निवासी कार चालक हितेश कुमार बैद के बयान पर रामगढ़ थाने में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि लूट की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वरीय पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले की जांच की जा रही है। संदिग्ध अपराधियों के ठिकानों पर छापामारी जारी है।मामले का शीघ्र ही उद्भेदन कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।