अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय, आदिवासी छात्रावास एवं प्रकृति विहार पार्क का उपायुक्त ने किया निरीक्षण

0
  • सीएसआर के तहत की जा रही कार्यों की जानकारी प्राप्त की

झारखण्ड/पाकुड़ : ज़िले के उपायुक्त श्री वरुण रंजन के द्वारा सर्वप्रथम प्लस टू उच्च विद्यालय पहुंचकर बीजीआर कोल कंपनी के द्वारा गोद ली गई विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कोल कंपनी के द्वारा सीएसआर के तहत की जा रही कार्यों की जानकारी प्राप्त कीप। निरीक्षण के दौरान बीजीआर के अधिकारी को क्लास, स्मार्ट क्लास लाइब्रेरी, प्रयोगशाला बनाने का निर्देश दिया।साथ ही साथ इन सभी कार्यों को एक माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात उपायुक्त के द्वारा आदिवासी छात्रावास का भी निरीक्षण किया गया।

 

 

 

निरीक्षण के दौरान कोल कंपनी के अधिकारी को हॉस्टल में सुविधा बेडरूम, चाहरदीवारी सहित शौचालय को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त ने हॉस्टल के जमीन को अतिक्रमण किए जाने की बात सामने आई है।

 

 

उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त श्री वरुण रंजन डाकबंगला स्थित पार्क पहुंचे वहां देखभाल रखरखाव सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली और पार्क को डेवलप करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश बीजीआर कोल कंपनी के अधिकारी को दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए झूला, गार्डन, ओपन स्टेज, चाहरदीवारी को दुरुस्त करने एवं सही से देखभाल करने का निर्देश कोल कंपनी के अधिकारीयों को दिया।

 

 

 

मौके पर अपर समाहर्ता श्रीमती मंजू कुमारी स्वांसी, एसडीओ श्री हरिवंश पंडित, डीआरडीए निदेशक-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, जिला स्थापना उप समाहर्ता श्री विकास कुमार त्रिवेदी, बीडीओ कुमार देवेश द्विवेदी, पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed