ब्रेकिंग : अवैध रूप से परिवहन करते बालू लदे 7 ट्रैक्टर को उपायुक्त व खनन टास्क फोर्स टीम ने बासमती पुल के पास औचक छापेमारी में किया जप्त

- अवैध परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी एवं जप्त वाहनो पर राजसात की कार्यवाही की जायेगी : उपायुक्त
- बासमती पुल का अस्तित्व खतरे में
झारखण्ड/पाकुड़ : जिले में अवैध परिवहन, अवैध खनन, अवैध भंडारण पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से गुरुवार को उपायुक्त श्री वरुण रंजन व खनन टास्क फोर्स टीम के द्वारा संयुक्त रूप से महेशपुर अंचल अंतर्गत बासमती पुल के पास औचक छापेमारी की गई।
उपायुक्त व खनन टास्क फोर्स टीम द्वारा अवैध रूप से बालू से लदे 7 ट्रैक्टरों को जप्त कर महेशपुर थाना को सुपुर्द किया गया। उपायुक्त ने गाड़ियों के ऊपर राजसत करने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी आपसी समन्व्य स्थापित कर अवैध परिवहन कर रहे गाड़ियों को जाँच करे। अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने हेतु टीम वर्क के रूप में कार्य करें, ताकि त्वरित व विधि सम्मत कार्रवाई किया जा सके।
इस छापेमारी अभियान में अनुमंडल पदाधिकारी श्री हरिवंश पंडित, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री संजय कुमार दास, जिला स्थापना उप समाहर्ता श्री विकास कुमार त्रिवेदी, महेशपुर अंचलाधिकारी श्री रितेश जयसवाल, अमड़ापाड़ा अंचलाधिकारी श्री कुमार देवेश द्विवेदी एवं एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य शामिल थे।