अमड़ापाड़ा हाई स्कूल टॉपर बने करण, 93% मार्क्स किया हासिल
झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : झारखण्ड अधिविध परिषद द्वारा मंगलवार को घोषित मैट्रिक परीक्षा 2023 में हरिशपुर के करण मंडल ने स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया।
करण ने कुल 500 में 465 यानी 93 % अंक प्राप्त किया है। उसने अमडापाड़ा हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा दी थी। ज्ञात हो कि उसके पिता सपन मंडल दूध विक्रेता हैं वहीं मां रेखा देवी गृहिणी है।
करण को हिंदी में 89, आईटी में 92, मैथ में 97, साइंस में 94, सोशल साइंस में 93, अंग्रेजी में 89 अंक प्राप्त हुए है। उसके बेहतर परीक्षा परिणाम से उसके माता-पिता काफी खुश हैं।
करण भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर आदर्श अभियंता बनकर समाज सेवा करना चाहते है।
करण ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोचिंग (प्रीपेरेट्री सेन्टर, अमड़ापाड़ा) के निदेशक आकाश भगत (सन्नी सर), हाई स्कूल के सभी शिक्षकों, अपने पिता व बड़े और छोटे भाई को दिया।
मेहनत रंग लाई
शिक्षक आकाश भगत ने करण की सफलता पर कहा कि करण को उसकी सफलता उसकी कड़ी मेहनत व लगन के कारण प्राप्त हुई है। उसने साल भर मेहनत किया और परिणाम सबके सामने है। मेहनत रंग लाई। मैं उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करता हूँ। उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोचिंग के शत प्रतिशत बच्चें उत्तीर्ण हुए हैं।