ब्रेकिंग : 2 हजार के नोट होगे बंद, बैंक में जमा होने के बाद सर्कुलेशन नहीं होगा

0
  • नोटबंदी का जिन्न फिर बाहर आया
  • कांग्रेस और सपा ने साधा केन्द्र पर निशाना
  • मार्केट में मौजूद नोट वैध रहेंगे 

कांग्रेस ने भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपए के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा किए जाने के बाद शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधा और कटाक्ष करते हुए कहा कि नोटबंदी वाला ‘जिन्न’ फिर से लोगों को परेशान करने के लिए बाहर आ गया है तथा सरकार को ऐसे कदम के मकसद के बारे में बताना चाहिए। वहीं, सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ में आती है।

 

 

 

मुख्यमंत्री विपक्षी कांग्रेस दल ने यह आरोप भी लगाया कि सरकार अपना ‘जन विरोधी और गरीब विरोधी एजेंडा’ जारी रखे हुए है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि स्वयंभू विश्वगुरु की चिरपरिचित शैली। पहले करो, फिर सोचो। आठ नवंबर, 2016 को तुगलकी फरमान (नोटबंदी) के बाद बड़े धूमधाम से 2000 रुपए का नोट जारी किया गया था। अब इसे वापस लिया जा रहा है।

 

 

कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि 8 नवंबर, 2016 का जिन्न फिर से देश को परेशान करने के लिए लौट आया है। बड़े पैमाने पर प्रचारित कदम नोटबंदी देश के लिए भयावह त्रासदी बना हुआ है। प्रधानमंत्री ने 2000 रुपए के नोट के फायदों के बारे में देश के समक्ष उपदेश दिया था। आज जब इसकी छपाई बंद हो गई है तो उन सब वादों का क्या हुआ?

 

 

 

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसे कदम के पीछे के मकसद के बारे में स्पष्ट रूप से बताना चाहिए। सरकार जन-विरोधी और गरीब-विरोधी एजेंडा जारी रखे हुए है। आशा करते हैं कि मीडिया इस कदम के बारे में सरकार से सवाल करेगा।

 

 

 

देर से समझ में आती है गलती : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए केन्द्र सरकार पर तंज करते हुए ट्‍वीट कर कहा- कुछ लोगों को अपनी गलती देर से समझ आती है… 2000 रुपए के नोट के मामले में भी ऐसा ही हुआ है। लेकिन इसकी सज़ा इस देश की जनता और अर्थव्यवस्था ने भुगती है। इसी ट्वीट में यादव ने कहा- शासन मनमानी से नहीं, समझदारी और ईमानदारी से चलता है।

 

 

 

उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की। इस मूल्य के नोट को बैंकों में 23 मई से बदला जा सकेगा। आरबीआई ने शुक्रवार की शाम को जारी एक बयान में कहा कि अभी चलन में मौजूद 2000 रुपए के नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे।

(भाषा)

 

आकाश भगत

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *