भाजपा सरकार ने 4% मुस्लिम कोटा खत्म किया : अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को कर्नाटक के 4 विधानसभा क्षेत्रों में विशाल रोड शो किए , जिस दौरान उन्होंने लोगों से विधानसभा चुनाव में समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने मुस्लिमों को मिलने वाला चार प्रतिशत आरक्षण खत्म कर दिया और वोक्कालिगा, लिंगायत तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए ‘कोटा’ बढ़ा दिया।
शाह विशेष रूप से ‘डिजाइन’ किए गए एक वाहन पर भाजपा के अन्य नेताओं के साथ खड़े थे। तुमकुर जिले के गुब्बी और तिप्तुर में, हावेरी जिले के रानेबेन्नूर में, और शिमोगा में रोड शो के दौरान मार्ग के दोनों ओर और आस-पास की इमारतों पर मौजूद लोगों ने शाह का अभिवादन किया। शिमोगा में शाह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता के एस ईश्वरप्पा और पार्टी के सांसद बी वाई राघवेंद्र भी थे।
रोड शो के दौरान शाह के वाहन के साथ ही बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चल रहे थे, जो पार्टी का झंडा लिए हुए थे और भाजपा तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहे थे। उन्होंने जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे भी लगाये। लोगों ने शाह पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं और गृह मंत्री ने हाथ उठाकर उनका अभिवादन किया।
गृह मंत्री ने चारों क्षेत्रों में रोड शो के समापन पर लोगों से भाजपा उम्मीदवार को वोट देने की अपील की और यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि मोदी के नेतृत्व में राज्य में ‘डबल इंजन की सरकार’ सत्ता में आए। उन्होंने ओबीसी के तहत मुस्लिमों को मिले 4 प्रतिशत आरक्षण को रद्द करने की राज्य की भाजपा सरकार के फैसले का भी बचाव करते हुए कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि वोक्कालिगा, लिंगायत तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिए ‘कोटा’ बढ़ा दिया।
उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में आएगी, तो वह (बढ़ाये गये) इन सभी आरक्षण को वापस ले लेगी और एक बार फिर से मुस्लिम आरक्षण ले आएगी। क्या आप चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण चाहते हैं? यदि आप कर्नाटक में डबल इंजन की सरकार लाते हैं, तो मोदी जी एक बार फिर 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे।