राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का सफल आयोजन कराना करें सुनिश्चित : बीडीओ

IMG-20230420-WA0001

 

झारखण्ड/पाकुड़, अमड़ापाड़ा : आज गुरुवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (21अप्रैल -24 अप्रैल) के आयोजन हेतु ,15 वें वित्त आयोग, पेयजल से संबंधित गूगल शीट की प्रविष्टि, ज्ञान केंद्र ,जीपीडीपी व अन्य योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

 

 

  • पेयजल से संबंधित गूगल शीट को 22 अप्रैल तक शत प्रविष्टि पूर्ण करना सुनिश्चित करें

बैठक में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस (21अप्रैल -24 अप्रैल) के आयोजन हेतु ,15 वें वित्त आयोग,पेयजल से संबंधित गूगल शीट की प्रविष्टि, ज्ञान केंद्र ,जीपीडीपी की समीक्षा कर संबंधित पंचायत सचिव, प्रखंड समन्वयक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

 

 

समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 15 वें वित्त मद से क्रियान्वित योजना की योजनावार समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर मुखिया एवं ग्राम पंचायत सदस्य के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए 15 वें वित्त आयोग की राशि को खर्च करें। उन्होंने बताया कि इस महीने के अंत तक 15 वें वित्त आयोग की राशि का 75% राशि खर्च करना सुनिश्चित करें। 15 वें वित्त आयोग के तहत सड़कों की मरम्मती, क्लस्टर की मैनेजमेंट, विद्यालयों में पार्क एवं गार्डन का निर्माण, शौचालय, पेयजलापूर्ति आदि के निर्माण पर राशि खर्च करें।

 

 

बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग एवं समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। ताकि पारदर्शिता एवं सुनियोजित तरीके से उक्त योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं, ताकि सभी योग्य लोगों को इसका लाभ मिल सके। साथ ही रॉयल्टी, डीएमएफ़टी, लेबर सेस की कटौती की गई राशि को ससमय संबंद्ध हेड में जमा करने हेतु पंचायत सचिव को निदेशित किया गया।

 

 

 

 

 

  • ग्राम पंचायत विकास योजना को ससमय जमा करना करें सुनिश्चित

ग्राम पंचायत विकास योजना (2023-24) की समीक्षा के क्रम में सभी पंचायत को ग्राम पंचायत विकास योजना की सूची 23 अप्रैल 2023 तक प्रखंड पंचायत कोषांग को उपलब्ध कराने हेतु पंचायत सचिव को निदेशित किया गया।

 

बैठक में उपरोक्त के अलावा प्रखंड समन्वयक, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव,ग्राम रोजगार सेवक एवं कर्मी व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *