स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर आदेश जारी, जानें समय-सारणी
- झारखण्ड सरकार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश किया जारी
झारखण्ड/राँची : राज्य में स्कूलों के खुलने-बंद होने का समय बदला, भीषण गर्मी के कारण झारखण्ड सरकार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आदेश जारी किया।
भीषण गर्मी और लू को ध्यान में रखते हुए झारखण्ड सरकार, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव को लेकर आदेश जारी किया है। राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर- सरकारी सहायता प्राप्त/ गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से 05 तक की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 11:00 बजे तक एवं कक्षा 06 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 बजे से 12 बजे तक संचालित की जाएगी।
इस अवधि में प्रार्थना सभा या खेलकूद एवं अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएगी, परंतु मध्यान भोजन का संचालन जारी रहेगा।
उपरोक्त आदेश दिनांक 19-04-2023(बुधवार) से 25-04-2023(मंगलवार) तक लागू रहेगा।
