बेकाबू हो रफ़्तार पकड़ रहा कोरोना
- 24 घंटे में 11,109 नए केसेस
- 49,622 एक्टिव मरीज
देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के 10,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 11,109 कोरोना मरीज मिले हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई।
देश में अब तक कुल 4 करोड़ 47 लाख 97 हजार 269 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए। इनमें से 4 करोड़ 42 लाख 16 हजार 583 स्वस्थ हो गए जबकि 5 लाख 31 हजार 64 लोग काल के गाल में समा गए। 49,622 लोगों की मौत हो गई।
कोरोना से संक्रमित लोगों में से 98.7 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 1.19 फीसदी लोग मारे जा चुके हैं जबकि 0.11 प्रतिशत लोगों का इलाज जारी है। देश में 220 करोड़ 66 लाख 25 हजार 120 कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
दिल्ली में गुरुवार को कोविड के 1,527 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही। शहर में कोरोनावायरस संक्रमण से 2 लोगों की मौत भी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना ने गुरुवार को कहा कि सरकार स्थिति की समीक्षा कर रही है और स्कूलों के लिए दिशा-निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे।
इसी प्रकार महाराष्ट्र में भी 1086 मरीज सामने आए हैं तथा राज्य में 1 मरीज की मौत हो गई। यह लगातार दूसरा दिन है, जब राज्य में संक्रमण के 1,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 लाख 53 हजार 377 हो गई जबकि 1 लाख 48 हजार 471 लोगों की मौत हो गई।