कोरोना अपडेट : पिछले 30 दिन में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार

देश में कोरोना के 43,071 नए मामले दर्ज, अब तक 4,02,005 मरीजों ने तोड़ा दम
  • 10 गुना बढ़े नए केसेस
  • 2686 से बढ़कर 21,179 हो गए एक्टिव मरीज

देश में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। फिलहाल देश में प्रतिदिन 3000 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं वहीं एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी बढ़कर 21,000 के पार पहुंच गई। एक माह पहले कोरोना की रफ्तार कम थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बता रहे हैं कि 4 मार्च को देश में 2,686 एक्टिव मरीज थे जबकि 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 334 मामले सामने आए थे।

 

 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 4 अप्रैल को जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,038 नए मामले आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 29 हजार 284 हो गई है। इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 77 हजार 204 लोग स्वस्थ हो गए।

 

 

आंकड़ों के अनुसार, 4 मार्च से 4 अप्रैल के बीच देश में कुल 41,788 लोगों को कोरोना ने अपनी चपेट में लिया है। हालांकि इस अवधि में 23,169 लोगों ने महामारी को मात दी और 126 लोग काल के गाल में समा गए।

 

 

संक्रमण से दिल्ली तथा पंजाब में दो-दो और जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र तथा उत्तराखंड में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,901 हो गई। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में दो नाम और जोड़े हैं।

 

 

देश में अभी 21,179 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

 

 

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं।

 

 

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 293 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर बढ़कर 18.53 प्रतिशत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से 2 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 26,532 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *