ग्लोबल विजडम इंग्लिश पब्लिक स्कूल, बरकियारी में एनुअल फंक्शन का हुआ आयोजन
- स्टूडेंट्स ने किया परफॉर्म
- विनर्स को मिले अवॉर्ड
झारखण्ड/पाकुड़, महेशपुर : प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्लोबल विजडम इंग्लिश पब्लिक स्कूल, बरकियारी का एनुअल फंक्शन आज मंगलवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित हुआ। स्कूल की स्टूडेंट्स ने पारंपरिक तरीके से अतिथियों को स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, राँची के महासचिव रामरंजन कुमार सिंह व महेशपुर थाना प्रभारी सन्तोष कुमार ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखलाते हुए विविधता में एकता का संदेश दिया साथ ही देशभक्ति से परिपूर्ण नृत्यों की प्रस्तुति दी। स्कूल के प्रिंसिपल विश्वा प्रसाद दत्ता ने स्कूल गतिविधियों की जानकारी दी।
स्कूल में आयोजित वार्षिक समारोह में विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। विद्यार्थियों ने फिल्मी और देशभक्ति गानों पर खूब धमाल मचाया। विद्यार्थियों ने सुनो गौर से दुनिया वालों सहित अन्य गानों से अभिभावकों और छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मुख्य अतिथि झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, राँची के महासचिव रामरंजन कुमार सिंह ने मंच से सभी बच्चों के कार्यक्रमों को खूब सराहा। उन्होंने मौके पर विद्यालय के सभी माताओं से अनुरोध किया कि बच्चों को घर का पका हुआ भोजन ही दें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो। वहीं मुख्यातिथि महेशपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार ने मंच से उपस्थित सभी अभिभावकों से अनिवार्य रूप से दो पहिया चलाते वक़्त हेलमेट पहननें की सलाह दी ताकि भविष्य में होने वालों सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए।
मुख्य अतिथि ने विभिन्न कैटेगिरी में छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए।
सर्वश्रेष्ठ छात्रा वर्गावार : नुरसाना ख़ातून, सावन टुडू, शाहिद रेज़ा, काजल कुमारी, अंजली कुमारी, रुद्रानिल दत्ता, इकबाल, सुनीता सोरेन सहित अन्य विद्यार्थियों को नवाजा गया।
सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी : सनोज मुर्मू, मौमिता दत्ता, अन्नु कुमारी, मुन्ना सोरेन, अंशु मुर्मू, पवन भंडारी, अर्फ़ीन आलम, शाहिद रेज़ा, सोनम कुमारी, अजमीन ख़ातून, इक़बाल, रनिशा ख़ातून, सनोज मुर्मू, सचिन सोरेन, सोनाली कुमारी, माही भंडारी व सहित अन्य विद्यार्थियों को नवाजा गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था प्रदीप साहा व रूपम मंडल एवं नृत्य परिचालिका मरजीना ख़ातून के मार्गदर्शन में हुआ।